लॉस एंजेलिस : अभिनेता ब्रैड पिट का कहना है कि अपनी प्रोडक्शन कंपनी प्लान बी पर फोकस करने के लिए वह फिलहाल अभिनय से दूरी बनाने की योजना बना रहे हैं. वह लैंडस्केपिंग और स्कल्पटिंग जैसे अपने शौक भी पूरा करना चाहते हैं.
पिट ने ‘एनवाईटाइम्स डॉट कॉम’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि स्ट्रीमिंग युग में बड़े पर्दे के मनोरंजन के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, ” मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि क्या इन सबके बीच फिल्में टिकती हैं.”
उन्होंने कहा कि वह कई प्रोजेक्ट्स में अभिनय नहीं करेंगे.
पिट ने कहा, “ऐसा सिर्फ इसलिए कि मेरे पास अब अन्य चीजें हैं, जो मैं करना चाहता हूं.”
अभिनेता ने कहा कि जब आपको लगता है कि आपके पास करने के लिए और कई काम हैं तो फिर यह समय उसे करने का है.