बर्गर और चिप्स खाने की वजह क्या कोई बहरा और अंधा हो सकता है? इसका जवाब हां है..। मामला ब्रिटेन का है। करीब 10 साल तक केवल बैंगर, चिप्स, प्रिंगल, व्हाइट ब्रेड खाने और प्रोसेस्ड हैमबर्गर खाने के बाद 17 साल की उम्र में एक लड़का अंधा हो गया है। उसकी डाइट इतनी खराब थी कि जो कि सामान्य तौर पर केवल तीसरी दुनिया के कुपोषित बच्चों में ही देखने को मिलता है।
लड़के की मां का कहना है कि 14 साल की उम्र में वह अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले गई थी। उस समय एनीमिया की समस्या सामने आईं थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे विटामिन के इंजेक्शन के साथ-साथ खूब सारा मीट खाने की सलाह दी थी, लेकिन 1 साल के अंदर ही उसे देखने और सुनने में समस्या आने लगी। मेडिकल टेस्ट में ये बात सामने आईं कि इस लडके के शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो गई। जिसके बाद उसे कुछ सप्लीमेंट्स पर रखा गया। लेकिन इससे भी उसकी खराब डाइट पर सुधार नहीं हुआ।
ब्रिस्टल आई हॉस्पिटल की डॉं डेंजी अटान का इस बारे में कहना है कि इतने साल इस पेशे में रही हूं लेकिन इस तरह से जंकफूड खाने के कारण अंधेपन का इतना गंभीर मामला पहली बार सामने आया है। सब्जियों और फलों के साथ एक संतुलित डाइट लेना बहुत ही जरुरी है।