संशोधित व्हीकल एक्ट लागू हुए गुरुवार को पांच दिन ही हुए हैं कि उसके अब साइड इफेक्ट सामने आने लग गए हैं. शेख सराय इलाके में 11 हजार रुपये का चालान होने पर युवक ने इस कदर आपा खो दिया कि उसने अपनी पल्सर बाइक में आग लगा दी.
युवक शराब पीकर बाइक चला रहा था और उसने तय सीमा से बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी. युवक ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था. मालवीय नगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दक्षिण जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह के अनुसार पुलिस को गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे सूचना मिली कि राकेश(30) पुत्र पारस नामक युवक ने त्रिवेणी कॉम्पलेक्स, चिराग दिल्ली में अपनी बाइक पर आग लगा दी है. सूचना के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस को जांच में पता लगा कि ट्रैफिक पुलिस ने एपीजे स्कूल के नजदीक ड्रंकन ड्राइव अभियान चला रखा था. इस अभियान के तहत सर्वोदय एंक्लेव, मालवीय नगर निवासी राकेश को रोका गया. राकेश ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. इसके अलावा जब एल्कोमीटर से चैक किया गया तो उसने तय सीमा से ज्यादा शराब पी रखी थी. युवक ने 200 एमजी शराब पी रखी थी, तय सीमा 50 एमजी है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार संशोधित व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर बाइक चलाने पर 10 हजार का और बिना हेलमेट बाइक चलाने पर एक हजार का चालान किया गया था. राकेश का कोर्ट का चालान किया गया था. चालान कटने के बाद युवक बाइक से कागजात निकालने का बहाना करने लगा और उसने कुछ ही देर में बाइक में आग लगा दी. आग से युवक की बाइक पूरी तरह जल गई.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक बाइक पूरी जल गई थी. मालवीय नगर थाना ने युवक के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज कर लिया है. युवक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. युवक मौके पर अपनी बाइक की कीमत करीब 15 हजार रुपये बता रहा था. इस घटना को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. राकेश पहले होटल में काम करता था. फिलहाल वह बेरोजगार है.