चतरा: चतरा में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 48 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग इसकी चपेट में आये हैं. कोरोना से मरने वालों में एक डीलर है तो दूसरे शिक्षक हैं. वहीं पॉजिटिव पाए जाने वालों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, कर्मी, न्यायालय कर्मी व बिजनेसमैन भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित हफुआ मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गयी. इनका इलाज रांची में चल रहा था. वहीं इलाज के दौरान इनका निधन हो गया. शहर के पुरानी कचहरी रोड के रहने वाले थे 50 वर्षीय प्रिंसिपल की मौत की खबर से शहर में शोक की लहर है.
चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा ने आम लोगों से अपील की है कि घरों में रहें,सुरक्षित रहें. जीवित है तभी रिश्ते, नाते व दोस्ती आप निभा पाओगे. बिना जरूरी काम घरों से बाहर बिल्कुल ना निकलने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी को याद रखे.