लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री शैलेन वूडली पर्यावरण के लिए काम करने वाले संगठन ग्रीनपीस के साथ मिलकर महासागरों को बचाने में मदद कर रही है. वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, शैलेन 2030 तक दुनिया के 30 प्रतिशत महासागरों की रक्षा में मदद करने का अभियान चला रही हैं.
टाइम मैगजीन के लिए लिखे एक आलेख में फिल्म ‘डाइवरजेंट’ की अभिनेत्री ने कहा, “हमारे समुद्र गहरे संकट में हैं. समुद्र में जीवन की एक असाधारण विविध पारिस्थितिकी प्रणाली का वास होता है और भूमि आधारित पारिस्थितिक तंत्र की भलाई के लिए महत्वपूर्ण हैं. ”
उन्होंने कहा, “2030 तक दुनिया के 30 प्रतिशत महासागरों की रक्षा के लिए दुनिया भर में पहल के हिस्से के रूप में यह है. ”
अपनी दोस्त इमोरी हॉल के साथ सारगैसो समुद्र का दौरा करने के बाद अभिनेत्री ने ग्रीनपीस मिशन को 2020 फॉलो करने का फैसला किया, जब संयुक्त राष्ट्र को महासागरों के बारे में क्या करना है, इस पर निर्णय लेना है.
शैलेन का मानना है कि महासागरों को बचाना ‘मानव जाति’ के लिए महत्वपूर्ण है.