दिल्ली: दिल्ली में रहने वाले डॉग्स लवर के लिए अच्छी खबर है. अब गाड़ी में डॉग्स या किसी अन्य पालतू जानवर को लेकर जाने पर पुलिस नहीं रोकेगी. दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर एमएस रंधावा ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिया है. एसीपी ट्रैफिक की ओर से जारी आदेस में कहा गया है कि गाड़ियों में डॉग्स या अन्य पालतू जानवर ले जाने वालों को न रोकें.
एसीपी ट्रैफिक एमएस रंधावा ने लिखित आदेश जारी कर दिया है. एसीपी ट्रैफिक का यह आदेश डॉग्स लवर और अन्य जीव पालने के शौकीन लोगों के लिए राहत की खबर है. सूत्रों की मानें तो एसीपी का यह आदेश ऐसे ही नहीं आ गया है. सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले अपनी कार में डॉग्स को लेकर जा रहा था कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसका चालान काट दिया था.
सूत्र बताते हैं कि चालान काटे जाने के बाद उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर कर दी थी. इस शिकायत के आधार पर ही दिल्ली के एसीपी ट्रैफिक ने डॉग्स या पालतू पशु के साथ जा रहे लोगों को नहीं रोकने के लिए कहा है. एसीपी रंधावा ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी व्यक्ति कार या मोटरसाइकिल पर अपना पालतू पशु लेकर जा रहा हो तो उसे ना रोकें.
एसीपी ने यह भी कहा है कि अपने वाहन से पालतू पशु लेकर जाने पर किसी भी व्यक्ति का चालान नहीं काटा जाए. गौरतलब है कि दिल्ली में पालतू पशु के साथ जाते लोगों को भी रोककर चालान काटे जाने की कुछ घटनाएं सामने आई थीं.