बीएनएन डेस्कः पूर्व नक्सलपंथी बिनॉय कुमार दास पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उत्तर दिनाजपुर में रायगंज की करनदीघी विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. बिनॉय कहते हैं कि चुनाव का बहिष्कार करने वाले नक्सली झूठे और पूंजीवादियों के नौकर हैं. उन्होंने कहा, ‘ये नक्सली पूंजीवादियों की स्लेव हैं, सब कमीशन लेकर अपनी जेबें भर रहे हैं.’ नक्सली हमलों को लेकर बिनॉय ने कहा कि जो जंगी आज लोगों को मार रहे हैं, वो ये क्यों नहीं सोच रहे कि ये सैनिक भी तो हमारे परिवार से हमने तैयार किया है. मुझे बहुत दुख है कि वो लोग ऐसा करते हैं, आखिर वो इंडियन सिटिजन हैं, इंडियन फ्लैग के नीचे काम करते हैं, फिर अपने ही देश के नागरिकों को क्यों मार रहे हैं. ये सब पूंजीवादियों का खेला है. अर्बन नक्सल पर कहना है कि ये लोग नक्सलवादी क्रांति को समझते ही नहीं हैं, ये नक्सली हैं ही नहीं. बिनॉय कहते हैं, ‘इन लोगों को स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार और राजनीतिक दलों द्वारा कन्ट्रोल किया जाता है. अर्बन नक्सली 1969 के समय में होते थे. उस समय मुख्यधारा में शामिल रहे लोग नक्सल क्रांति का समर्थन करते थे. उनमें मिथुन चक्रवर्ती समेत कई लोग शामिल थे. उनका कहना था कि वे ओरिजनल नक्सली थे, आज वाले दो नंबरी हैं. बिनॉय कहते हैं कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह सबसे पहले रोटी, कपड़ा और मकान की उपलब्धता पर काम करेंगे. वह कहते हैं कि इतने सालों में भी लोगों को ये बेसिक चीजें नहीं मिल पाई हैं. पार्टी के छोटे-मोटे नेता अपना काम करा लेते हैं और आम जनता को कुछ नहीं मिलता, सिवाय 2 किलो चावल के.
मूल रूप से कर्णजोरा कालीबाड़ी इलाके के रहने वाले बिनॉय की पैतृक संपत्ति की कीमत 650 करोड़ 82 लाख 57 हजार रुपये है. जानकारी के मुताबिक, उनके पास 100 एकड़ से ज्यादा जमीन, रायगंज, मालदा, जलपाईगुड़ी, हरियाणा, वाराणसी समेत कई जगहों पर 14 पैतृक निवास हैं.
इसके बावजूद वह किराये के घर में रहते हैं. बिनॉय ने 2018 में रायगंज जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. इसके अलावा वह 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.