पटना: बिहार में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1598 पहुंच गई.
वहीं, प्रदेश में 2174 नए मामले सामने आने के बाद अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,76,004 हो गई.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर, जहानाबाद और नवादा में एक-एक मरीज की मौत हो गई.
बिहार में बृहस्पतिवार को पिछले 24 घंटों कोरोना वायरस संक्रमण के 2174 नए मामले सामने आए है, जिनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 661 नए मामले सामने आए हैं. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 2,76,004 पहुंच गई है, जिनमें से 2,65,048 मरीज ठीक भी हुए है.
इनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 318 मरीज भी शामिल हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 90,751 कोरोना टेस्ट की गई. राज्य में अब तक कुल 2,43,75,830 कोरोना टेस्ट की जांच की जा चुकी है. बिहार में अभी 9357 एक्टिव केस हैं.