धनबाद : बच्चा चोर की अफवाह पर मारपीट की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. कोयलांचल के सुदूर क्षेत्रों में पिछले 4 दिनों से इस तरह की घटनाओं में आधा दर्जन लोगों को पीटा जा चुका है.
इसी क्रम में पिछले 12 घंटों में 2 लोगों के साथ घटना घट चुकी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार की सुबह हो चुकी है.
निरसा पुलिस ने जख्मी अवस्था में एक व्यक्ति को शुक्रवार की सुबह पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति प्रथम सिंह निरसा का रहनेवाला था. कल वह साड़ी पहनकर ऊल जूलूल हरकते कर रहा था. इसी क्रम में देर रात कुछ लोगों ने बच्चा चोर के संदेह में उसे बुरी तरह मारा पीटा. जिसे पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान करीब एक घण्टे बाद उसकी मौत हो गयी.
जबकि एक दूसरे मामले में गुरुवार की शाम जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में 17 वर्षीय युवक को बच्चा चोर कह कर पीटा गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पीएमसीएच में देर रात इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है.