रांचीः राज्य में कोरोना की जानलेवा रफ्तार में कमी नहीं आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के आकलन के मुताबिक अगले एक सप्ताह में राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. तब पूरे राज्य में कोरोना मरीजों की लिए बेड मिलना और मुश्किल होगा. खासकर रांची में. कारण है कि राज्य में कुल एक्टिव मरीजो में से आधे मरीज सिर्फ रांची में हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण के वर्तमान दर के आधार पर राज्य में 21 अप्रैल तक एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हजार के पार हाे जाएगी. राजधानी रांची में सबसे ज्यादा करीब 11779 एक्टिव मरीज होंगे.
राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 12,293 है, जबकि रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या छह हजार है. ऐसे में जिले में तत्काल 3200 बेड की आवश्यकता पड़ेगी. इसमें 2039 सामान्य बेड, 752 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, 419 आईसीयू बेड और 124 वेंटिलेटर की जरूरत है. हालात यह है कि अभी राजधानी के अधिकांश निजी और सरकारी अस्पतालों के आईसीयू और ऑक्सीजन बेड फुल है. गंभीर मरीजों काे बेड नहीं मिल रहे हैं. रिम्स में सिर्फ सामान्य बेड ही खाली हैं. सुबह से रात तक परिजन मरीजों को लेकर बेड के लिए जद्दोजहद करते हैं. लेकिन शाम में उन्हें उदासी ही हाथ लगती है.
डीसी काे निर्देश, बेड बढ़ाएं, 17 जिलों में आईसीयू बेड की जरूरत
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ही सभी डीसी को पत्र लिखकर 21 अप्रैल तक के हालात का आकलन कर बेड की व्यवस्था तत्काल करने को कहा है. सभी डीसी को उनके जिले के मरीजों का प्रोजेक्शन भेजते हुए बेड की व्यवस्था करने को कहा गया है. उनसे कहा गया है कि राज्य के 17 जिलों में आईसीयू बेड बढ़ाने की जरूरत है. इन 17 जिलो में 556 आईसीयू बेड बढ़ाने को कहा गया है.
09 अप्रैल- वर्तमान में क्या है स्थिति
• राज्य में कुल एक्टिव मरीज- 12293
• सामान्य बेड- 9335
• ऑक्सीजन सर्पोर्टेड- 2166
• आईसीयू बेड- 647
• वेंटिलेटर- 622