संवाददाता
रांची : केंद्रीय सरकार के खिलाफ 24 सितंबर को पांच कोयला क्षेत्र के मजदूर संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल बुलाया है.
जिसमें इंडियन नेशनल माइन्स वर्कर फेडरेशन, हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन, इंडियन माइन्स वर्कर फेडरेशन, आल इंडिया कॉल वर्कर फेडरेशन और एआइसीसीटीयू शामिल है.
हड़ताल केंद्र सरकार की गलत नीतियों और श्रमिक कानूनों में हो रहे संसोधनो को लेकर बुलाई गयी है.