रामपुर : समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूपी पुलिस ने उनके घर पर वारंट चिपका दिया है. एसीजीएम फर्स्ट रामपुर के न्यायालय से 2010 में थाना स्वार में धारा 171 जी के अंतर्गत दर्ज हुए मामले में अदालत ने आजम खां के नाम वारंट जारी किया है, जिसमें 11 सितंबर 2019 को अदालत में उपस्थित होने की तारीख तय की गई है. पुलिस ने इसी वारंट को आजम खां के घर पर चस्पा कर दिया है.
बता दें कि गुरुवार को ही सांसद आजम खां के हमसफर रिसोर्ट में बिजली-पानी की चोरी मिली है. रिसोर्ट का बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया गया है. बिजली चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दे दी गई है. पानी के दुरुपयोग के मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है. रिसोर्ट में बिजली का कनेक्शन आजम खां की पत्नी और राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा के नाम पर है.