धनबाद : बाघमारा के कतरास थानेदार विनोद उरांव के बॉडीगार्ड सत्येन्द्र कुमार सिंह को एक पुराने मामले को समाप्त कराने के नाम पर चार हजार घूस लेते हुये एसीबी धनबाद की टीम ने पकड़ा. एसीबी की टीम ने विशेष कुछ बताने से परहेज किया.
पूर्व थानेदार संजय कुमार के समय सिपाही में बहाल सतेन्द्र कतरास थाना आया था. कतरास थाना अंतर्गत कैलूडीह निवासी रविन्द्र यादव के शिकायत पर कार्रवाई की गई हैं.