रांचीः सीएम रघुवर दास ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2019 में झारखंड को जेएमएम और कांग्रेस से मुक्त करना है. परिवारवाद व वंशवाद की राजनीति करने वाली इन पार्टियों ने सालों तक झारखंड का दोहन किया है. इन दोनों पार्टियों ने विकास के नाम पर राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को छलने का काम किया है. हमें मिलकर जन-जन को कांग्रेस और जेएमएम की छल- कपट वाली राजनीति से हमें जागरुक करना है. सीएम शुक्रवार को जमशेदपुर के गोलमुरी भाजपा मंडल में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा मात्र एक ऐसा संगठन है जिसके कार्यकर्ता देश के विकास में अपनी महती जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहें हैं. आप सभी कार्यकर्ता साथी भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत हैं.
वर्षों से धारा 370 जम्मू कश्मीर के विकास को अवरुद्ध रखा था
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां की जनता के लिए विकास के द्वार खोल दिए गए हैं. कांग्रेस और जेएमएम को यह कदम गले से नहीं उतर रहा. परिवारवाद व वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टियों ने सालों तक जम्मू- कश्मीर को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. लेकिन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को एक विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने हेतु उसे धारा 370 जैसे अभिशाप से मुक्त कर. एक देश एक विधान को लागू किया.
65 प्लस सीट हासिल करने का पार्टी ने रखा है लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य कार्यकर्ताओं के समर्पित भावना से कार्य करने की बदौलत हासिल कर सकते हैं. अतः अभी से ही आप चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दें. उन्होंने मंडल के सभी बूथ संयोजकों को कहा कि वे 5 से 10 सितंबर तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें और पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति को अपने पुरुषार्थ, परिश्रम और निःस्वार्थ भावना से कार्य करते हुए सफल करने के लिए जी-जान से जुट जाएं.
राष्ट्र के लिए राजनीति करती है भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र के लिए राजनीति करती है. 1951 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने इस पार्टी की नींव रखी थी. यह कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पित भावना से कार्य करने का नतीजा है कि आज यह दल विश्व् की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. देश के 17 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इतना ही नहीं, इसी पार्टी में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं की संख्या है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वि आगामी विधानसभा चुनाव में भी ठीक उसी तरह बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएं, जिस तरह लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत दिया था.
हर गली और दरवाजे तक पहुंचें कार्यकर्ता
मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 9 सितंबर से घर-घर रघुवर और 13 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज होगा. ये दोनों कार्यक्रम विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहित लागू होने तक अनवरत जारी रहेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से के कहा कि घर-घर रघुवर कार्यक्रम के तहत वे हर गली और हर दरवाजे तक पहुंचें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से उन्हें अवगत कराएं. उन्हें बताएं कि जनता के हितों को लेकर कितनी गंभीर है और झारखंड के विकास के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि घर-घर सरकार की योजनाओं की जानकारी को पंपलेट के माध्यम से दी जानी है. ऐसे में उनके लिए भी जरूरी है कि वे पंपलेट में जिक्र किए गए योजनाओं को पहले खुद पढ़ें और फिर हर घर में उसे बताएं. सरकार की नीतियों और योजनाओं से जनता को वाकिफ करना आपका फर्ज बनता है.
12 को आएंगे प्रधानमंत्री, विधानसभा भवन समेत कई योजनाओं का करेंगे
रघुवर दास ने कहा कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर झारखंड की धरती से कई योजनाओं की सौगात देंगे. वे झारखंड विधानसभा भवन और साहेबगंज में गंगा नदी पर नवनिर्मित बंदरगाह का उद्घाटन और नए सचिवालय भवन की नींव भी रखेंगे. झारखंड के लिहाज से यह बहुत ही ऐतिहासिक पल है. आप सभी रांची आकर इस कार्यक्रम में जरुर शामिल हों और राज्य के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों के भागीदार बनें.
संथाल से खुलेगा विकास का नया दरवाजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सिंतबर को रांची से ही साहेबगंज में नवनिर्मित बंदरगाह का भी उद्घाटन करेंगे. इस बंदरगाह के चालू होने के बाद संथाल से विकास का नया दरवाजा खुलेगा. यह व्यापार हब बनेगा. पानी जहान के माध्यम से झारखंड से भी व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी. इतना ही नहीं, इससे सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार भी मिलेगा. इससे झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए चल रहे मुहिम को मुकाम मिलेगा.
गरीबों की जिंदगी में बदलाव लाने की पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ आबादी को खुशहाल और समृद्ध बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम करती आ रही है. खासकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. डबल इंजन की सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना समेत कई योजनाओं का लाभ लाखों परिवारों को मिल रहा है. इससे गांव-किसानों में समृद्धि आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जो उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभुकों को फ्री गैस कनेक्शन के साथ सिलिंडर मुफ्त में दे रेही है. सरकार का मकसद हर चेहरे पर मुस्कान लाना है.
70 साल में कई सरकारें बनी पर गरीबों की चिंता किसी ने नहीं की
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में कई सरकारें बनीं पर किसी ने गरीबों की चिंता नहीं की. गरीबों-दलितों-आदिवासियों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करते रहे. लेकिन, 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार औऱ राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाओं को शुरु किया गया. गरीबों को उनका हक और अधिकार देने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सभी बेघरों को आवास उपलब्ध कराने पर सरकार काम कर रही है. यह सरकार हर तबके के लिए है, यह जनता को बताना आपका काम है. उम्मीद है कि आप जनता के बीच जाकर डबल इंजन की सरकार की नीतियों और य़ोजनाओं की जानकारी देंगे ताकि वे उसका फायदा ले सकें.
महिला सशक्तिकरण पर फोकस, शासन में बना रहे भागीदार
सरकार का सबसे ज्यादा जोर महिला सशक्तिकऱण पर है. अगर महिलाएं शासन में भागीदार बनेंगी तो विकास की गति में और रफ्तार आएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए अचल संपत्तियों की रजिस्ट्री मात्र एक रुपए में करने की योजना लागू की है. अबतक डेढ़ लाख महिलाएं इसका लाभ ले चुकी हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का नतीजा है कि उनके प्रति पुरुषों के सोच और नजरिए में काफी कुछ बदलाव आया है.