रांचीः केंद्रीय पूजा स्थल सरनाटोली हतमा में प्रकृति महापर्व सरहुल पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. मुख्य पहान जगलाल पहान ने बताया कि बुधवार काे चैत शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि काे उपवास रखने के साथ खाखड़ा, मछली पकड़ाई की रस्म होगी. गुरुवार की सुबह 10:30 बजे केंद्रीय सरना पूजा स्थल सरना टोली हातमा में काेविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा की जाएगी.सुंडील सरनास्थल में मंगलवार को सरना प्रार्थना सभा सह झंडागडी किया गया. पहान सुकरा तिर्की ने दो धर्म बहनों का उपवास तुड़वाया. धर्म बहन अंजु किस्पोट्टा को 11 दिन और धर्म बहन संध्या विंहा को 5 दिन का उपवास मिला था. आदिवासी सेना अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि आदिवासी आकृति नहीं प्रकृति के पुजारी हैं. मौके पर कई लोग मौजूद थे.