बीएनएन डेस्क : दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.72 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 29.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है.
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 137,226,735 और 2,956,845 है.सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,345,312 मामलों और 563,440 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 13,689,453 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (13,599,994), फ्रांस (5,167,265), रूस (4,605,444), ब्रिटेन (4,390,801), तुर्की (3,962,760), इटली (3,793,033), स्पेन (3,376,548), जर्मनी (3,040,356), पोलैंड (2,599,850), अर्जेंटीना (2,579,000), कोलंबिया (2,569,314), मेक्सिको (2,281,840) और ईरान (2,118,212) हैं.कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 358,425 आंकड़े के साथ दूसरे स्थान पर है.इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (209,702), भारत (171,058), ब्रिटेन (127,369), इटली (115,088), रूस (101,882), फ्रांस (99,639), जर्मनी (78,924), स्पेन (76,625), कोलंबिया (66,482), ईरान (65,055), पोलैंड (59,126), अर्जेंटीना (58,174), पेरू (55,230) और दक्षिण अफ्रीका (53,423) हैं.