रांची/ देवघर: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक इरफान अंसारी पर धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह काबा में गैर मुस्लिम नहीं जा सकते उसी तरह द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में गैर हिंदू का प्रवेश नहीं हो सकता है.
आपको बता दें कि इरफान अंसारी ने खुद को शिव भक्त बताया है. उन्होंने बुधवार को शिव भक्त बताते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जाकर पूजा की. साथ ही उन्होंने कहा था कि जब भी मन विचलित होता है वह बाबाधाम आ जाते हैं. चुपके से बाबा मंदिर में शीश नवाते हैं.
वहीं दुबे ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि धार्मिक भावना फैलाने के आरोप में डीसी-एसपी को बर्खास्त कर देना चाहिए. क्योंकि डीसी मंदिर प्रबंधन के सचिव हैं. उन्होंने कहा कि आज की घटना से वह शर्मसार हैं. आज तक ऐसा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर मुख्य सचिव से बात किए हैं. भाजपा चुनाव आयोग और मुख्य सचिव से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगी.
इधर, धनबाद विधायक राज सिन्हा ने ब्राह्मणाें व गंगा के बयान के बाद इरफान अंसारी को आड़े हाथाें लिया था. सिन्हा ने इरफान के वीडियाे क्लिप काे इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है ब्राह्मणाें के बाद पवित्र मां गंगा का अपमान किया गया है.
उनहोंने कहा था कि अब आपको जनता बताएगी मंत्री महाेदय कि गंगा में कितना पानी है और उसकी लहर में कितनी रफ्तार है. शर्म कराे इरफान अंसारी.