गाजियाबाद से बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हे इलाज के लिए सुबह करीब नौ बजे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अनिल अग्रवाल को ICU में रखा गया है। उनकी हालत को लेकर अस्पताल की तरफ से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। अनिल अग्रवाल को हार्ट अटैक की सूचना मिलते ही अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल ने गाज़ियाबाद का नाम बदलने की मांग उठाई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर गाज़ियाबाद का नाम महाराजा अग्रसेन नगर रखने की मांग की थी। सांसद का कहना है कि गाज़ियाबाद की पहचान वैश्य समाज से जानी जाती है क्योंकि गाजियाबाद में सबसे ज्यादा संख्या में वैश्य समाज के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा था कि यहां रहने वाले वैश्य समाज के लोगों की यह मांग है कि गाज़ियाबाद का नाम भी यूपी के अन्य शहरों की तरह बदलना चाहिए।