उत्तराखंड: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है. हर रोज कोरोना के नए मरीजों के मामलों में रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें सोशल डिस्टेंसिंग की दुहाई दे रही है और लोगों से कम-से-कम बाहर निकले के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है.
वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन किया गया है. जहां से अब चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. यहां तक की डीजीपी अशोक कुमार ने कहा था कि कुंभ सुपर स्प्रेडर नहीं है. अब कुंभ मेला में पिछले पांच दिनों में 1700 से अधिक श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड की सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कुंभ मेले का आयोजन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. कुंभ मेले का चौथा और आखिरी शाही स्नान 27 अप्रैल को होगा.