रांची: जिला पुलिस को अवैध अफीम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार व गुरुवार को लगातार दो दिन सफलता मिली.
इस दौरान पुलिस ने जिल के मारंगहादा थाना क्षेत्र में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जांच के दौरान दोनों स्थानों से साढ़े पांच किलो अफीम के साथ एक लाख 81 हजार रुपये नकद भी बरामद किया.
इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बुधवार को उन्हें जानकारी मिली कि मारंगहादा थाना के तारूब टोला बिरडीह के गोपाल भंगरा बेचने के लिए अपने घर में अवैध रूप से अफीम रखा है.
सूचना मिलने के बाद उन्होंने खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार को सूचना पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
एसडीपीओ ने मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ छापामारी कर दो किलो पांच सौ ग्राम अफीम के साथ 20 वर्षीय गोपाल भंगरा को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, गुरुवार को भी जिला पुलिस अधीक्षक को मारंगहादा थाना क्षेत्र के गाडामाडा गांव के चंबरा हस्सा के घर के अफीम खरीदने के लिए अफीम व्यापारी के आने की सूचना मिली. सूचना पर उन्होंने खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी कर तीन किलोग्राम काला गीला अफीम और एक लाख 81 हजार रुपये नकद के साथ अभियुक्त 32 वर्षीय चंबरा हस्सा को गिरफ्तार किया.