नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने द्वीट कर तीन चरणों का में केंद्र की रणनीति को पेश किया है.
कहा है, ”केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ. दूसरा चरण- घंटी बजाओ. तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ.” गौरतलब है कि राहुल गांधी शुरू से ही केंद्र सरकार की कोरोना से निपटने की रणनीति पर खुलकर हमला बोल रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोगों से अपील की, ”प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है. हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं.” उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें. सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा.’