रांचीः झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने मिनी लॉकडाउन की मांग की है. इस संबंध में संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि राज्य में विशेषकर रांची जिले से कोरोना महामारी का व्यापक प्रसार देखने को मिल रहा है ,सचिवालय में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं 4 से 5 कर्मियों की मौत हो चुकी है झारखंड सचिवालय सेवा के पदाधिकारी व कर्मचारी सरकार को निर्णय लेने एवं उसके क्रियान्वयन में सदा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है वर्तमान में कोरोना के प्रचार एवं इलाज की व्यवस्था को देखते हुए आवश्यक है कि सरकार इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करें कोरोना चेन को तोड़ने के लिए और सभी की सुरक्षा के मद्देनजर 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक मिनी लॉक डाउन लगाया जाए.
न्यूनतम संख्या के साथ सचिवालय का कार्य संपादन सुनिश्चित किया जाए
आवश्यक कार्य होने पर ही लोगों को कार्यालय बुलाया जाए
सभी कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए
चिकित्सा सुविधा को दुरुस्त किया जाए
इलाज के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाए
पूरे सचिवालय को सैनिटाइज कराया जाए