ऐसे कोरोना संक्रमित जिनका कोई मददगार नहीं, उन्हें रविवार से भोजन उपलब्ध कराएँगे संजय सेठ.
निःशुल्क भोजन के लिए दिए गए नम्बरों पर करना होगा व्हाट्सएप.
कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट, पूरा पता और मोबाइल नम्बर है आवश्यक.
राँची: कोरोना संक्रमण के इस काल में सांसद संजय सेठ ने राँची शहर में रह रहे कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए एक अनूठी पहल की है. सांसद श्री सेठ ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे कोरोना संक्रमित जिनका कोई मददगार नहीं हो, उन्हें ये अपने स्तर से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए श्री सेठ ने कहा कि राँची के ऐसे कोरोना संक्रमित हैं जिनका कोई मददगार नहीं, चाहे बुजुर्ग हों, कामकाजी महिला-पुरुष हों, विद्यार्थी हों. हमने इस रविवार से इनके घर तक भोजन पहुँचाने का निर्णय लिया है. इसके लिए दिए गए व्हाट्सएप नम्बरों में से किसी एक नम्बर पर पूरी जानकारी व्हाट्सएप करनी होगी.
उन्होंने बताया कि इस जानकारी में सम्बंधित व्यक्तियों को अपनी कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट, पूरा पता और मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराना होगा. ऐसे लोगों को 14 दिनों तक या इनकी रिपोर्ट निगेटिव होने तक हमारे हमारे सहयोगी कार्यकर्ता इनके घरों तक भोजन पहुँचाने का काम करेंगे. इसके लिए सूचना भेजने के लिए किसी एक ही नम्बर का उपयोग करें.
श्री सेठ ने कहा कि रांची में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो नौकरी और काम के चक्कर में राँची में रहते हैं, बैचलर रहते हैं और उनका कोई मददगार नहीं है. ऐसे लोगों के भी कोरोना से संक्रमित होने की सूचना आई है. इसके अतिरिक्त ऐसे बुजुर्ग दंपत्ति भी कोरोना से संक्रमित हैं, जिनके घर में उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. ऐसे लोगों के समक्ष भोजन का संकट सबसे बड़ा संकट है. हमने अपनी टीम के साथ यह निर्णय लिया है कि इन लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएंगे, जिसमें दूध और फल भी शामिल होगा. इन्हें दो समय का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जो दोपहर के पूर्व ही उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके लिए समय सीमा के अंदर ही संबंधित लोगों को सूचना देनी होगी. श्री सेठ ने सब से आग्रह किया कि सभी नागरिक धैर्य रखें. संयम रखें. यदि सामान्य लक्षण है तो घरों में ही खुद को कोरेंटिन करें. बेवजह पैनिक नहीं हों. यह सच है कि राँची की स्थिति थोड़ी बिगड़ी है परंतु हम सब को धैर्य रखकर ही इससे लड़ना होगा. श्री सेठ ने कहा कि भोजन उपलब्ध कराने कि उनकी यह योजना कोरोना संक्रमण के कम होने या सामान्य होने तक चलेगी. उन्होंने सब से यह भी आग्रह किया यह नंबर सिर्फ जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से जारी किया गया है, इसलिए इसी उद्देश्य से इन नंबरों से संपर्क किया जाए.