पलामूः गौरव अग्रवाल के चारपहिया वाहन से हुए सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार बने जैप के जवान गोपाल सिंह (47 वर्ष) की मौत के करीब चार घण्टे बाद उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. पूनम देवी(42 वर्ष) इस घटना में गम्भीर रूप से जख्मी हो गई थीं. उनका इलाज मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा था.
इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के पुत्र विकास कुमार के आवेदन पर शहर थाना में डॉ गौरव अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. एसपी संजीव कुमार ने कहा कि पूरे मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य किया जाएगा.
डॉ गौरव अग्रवाल पर मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. मालूम हो कि लातेहार ज़िला के केचकी निवासी पुलिस जवान गोपाल सिंह अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ बाइक से गुरुवार को मेदिनीनगर आए थे. रात में अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चियांकी हवाई अड्डा के पास करीब आठ बजे डॉ गौरव अग्रवाल के फोर्ड इंडीवर गाड़ी ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी थी. जिससे घटनास्थल पर ही गोपाल सिंह की मौत हो गई.इस घटना से आक्रोशित लोगों ने डॉ गौरव अग्रवाल की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और डॉ गौरव के गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया था.