लखनऊ : कोरोना वायरस का इलाज सरकारी अस्पताल के साथ ही अब निजी अस्पतालों में भी संभव हो गया है. योगी सरकार में कोरोना वायरस के इलाज के लिए अब आपको सिर्फ सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित का इलाज किया जाएगा. सरकार की तरफ से लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी गई है, जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं.
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सभी निजी अस्पतालों में पीपीई किट,ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा. यही नहीं यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना लखनऊ में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रहेगी. यह सभी निजी अस्पताल कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए first point of contact की तरह कार्य करेंगे.
इन निजी अस्पतालों में मिलेगा इलाज
जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से जारी की गई सूची के आधार पर एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स. कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल है. इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है. जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं.
इन नोडल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क
जिला प्रशासन की तरफ से हर अस्पताल के नोडल अफसर का नाम औऱ नंबर भी जारी कर दिया गया है. ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए.
एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल – डॉ. विनोद कुमार- 9415022002
एवन हॉस्पिटल-खुर्रम अतीक रहमानी- 9450374007
अपोलो मेडिक्स.- प्रमित मिश्रा- 8429029801
कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल- कर्नल डॉ. मोहम्मद एजाम-8318527150
फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक-सलमान खालिद- 9935672929
ग्रीन सिटी हॉस्पिटल-डॉ. विनीत वर्मा- 8400000784
जेपी हॉस्पिटल- आरवी सिंह- 9554936222
किंग मेडिकल सेंटर-डॉ. अभय सिंह- 9415328915
मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल- गायत्री सिंह- 9415020266
पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर-आशुतोष पांडेय-9670588871
राजधानी हॉस्पिटल- चंद्र प्रकाश दुबे-9415162686
संजीवनी मेडिकल सेंटर- सुनील कुमार सोनी- 8840466030
श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल-योगेश शुक्ला- 9450407843
वागा हॉस्पिटल- संदीप दीक्षित- 9839165078
विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल- डॉ मनीष चंद्र सिंह- 9984735111
विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल- अमित नंदन मिश्रा- 9919604383