दिल्ली: भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेलने पर मंडरा रहे संकट के बादल अब साफ हो चुके हैं.
भारत सरकार ने पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को वीजा देने का फैसला कर लिया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपेक्स काउंसिल की बैठक में इस बात की जानकारी दी.
बैठक में जय शाह ने बताया कि फैसले की जानकारी आईसीसी को भी दे दी गई है. हालांकि पाकिस्तानी फैंस वर्ल्ड कप में अपने देश को सपोर्ट करने आ पाएंगे या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. इस बारे में अंतिम निर्णय लेना शेष है. इस बारे में टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले ही सटीक जानकारी लग सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शीर्ष परिषद को बताया गया है कि बीसीसीआई को भारत में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व के लिए पाकिस्तान टीम और मीडिया के वीजा की मंजूरी मिल गई है. पाकिस्तानी फैंस को लेकर गृह मंत्रालय फैसला लेगा.’
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, धर्मशाला को वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी मिल सकती है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से रखे गए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल होगा.