नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर कमर कस ली है. केंद्र सरकार की ओर से साफ किया गया है कि किसी भी राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना के हालात पर अहम बैठक करते हुए कहा, कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब तक 12 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. राज्यों की ओर से ऐसी शिकायत आई थी कि वैक्सीन कम हो रही है.
राज्यों की शिकायत को देखते हुए आज सुबह तक राज्यों को 14 करोड़ 15 लाख डोज वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी है. राज्यों के पास अभी भी 1 करोड़ 58 लाख डोज हैं जबकि 1 करोड़ 16 लाख 84 हजार डोज अगले एक हफ्ते के लिए पाइपलाइन में हैं.