महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला बूथों का कराया गया है निर्माण
देवघर : मधुपुर उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार कुल 17 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए . इन सभी मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में इन सभी 17 बूथ पर मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधा प्रदान की गई .
इन सभी मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में इसलिए चिन्ह्ति किया गया है क्योंकि ये केन्द्र वास्तव में आदर्श हैं. इन केन्द्रों पर बिजली, शौचालय की व्यवस्था से लेकर कर्मियों व मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध है. वहीं मतदाताओं को धूप से बचाने हेतु बूथ पर आकर्षक पंडाल भी लगाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी पुख्ता इंतजाम की गयी .
ज्ञात हो कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के देवीपुर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन बलथरवा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन समलापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन कपसा, मधुपुर प्रखण्ड के प्रखंड विकास कार्यालय भवन,नगर परिषद कार्यालय(कर उगाही विभाग),नगर भवन मधुपुर, देवघर प्रखण्ड के मध्य विधायक भवन सिमरा,करौ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय भवन पूर्वी भाग करौ,मध्य विद्यालय भवन पश्चिमी भाग करौ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन भलगढा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन रानीडीह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन बाँधडीह, मार्गो मुंडा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन खरजोरि (उत्तरी भाग), प्राथमिक विद्यालय भवन लहरजोरी, मध्य विद्यालय भवन कानो(पूर्वी भाग ),मध्य विद्यालय भवन कानो(पश्चिमी भाग), उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन फागो को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इन मॉडल बूथों पर खान- पान और बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा की गई हैं.
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्र मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि उप चुनाव को लेकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन महिला बूथ का निर्माण कराया गया .इसके लिए मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (पूर्वी भाग), महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (पव भाग), करौ प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय भवन कल्होड़ को महिला मतदान केंद्र बनाया गया. इन केंद्रों की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं अधिकारियों व कर्मियों के आधीन हैं.