रामगढ़: रामगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में शनिवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रांची, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग सहित अन्य क्षेत्रों के ऑक्सीजन उत्पादकों, वितरकों एवं रिफिलरों से वर्तमान में ऑक्सीजन की सप्लाई हेतु हो रहे कार्यों की जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने सभी से ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में जो भी समस्याएं सामने आ रही है कि जानकारी ली एवं कहा कि अगर उन्हें परिवहन आदि संबंधित कोई भी दिक्कत आ रही है तो उसे जिला प्रशासन के समक्ष रखें उसके निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
उक्त बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएम हेल्थ, डीआरसीएचओ, विभिन्न ऑक्सीजन उत्पादकों, वितरकों एवं रिफिलरों सहित अन्य उपस्थित थे.