जजमानों की खुशी के लिए करती हूं छठ: निर्मला
धनबाद:- कोयलांचल में चैती छठ बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस दौरान धनबाद में झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष छम छम देवी किन्नर के शिष्यों ने भी चैती छठ मना रही है इस संदर्भ में निर्मला किन्नरों और काजल किन्नर ने बताया कि हम लोग यह छठ अपने जज मानो की खुशी के लिए लगभग 40 वर्षों से करते हैं . जिस जजमान को गोद नहीं भरता है हम लोग छठ मां से मांग करते हैं कि उसकी गोद भर जाए और उसे घर में खुशी हो जजमान की खुशी से ही हमारा भरण पोषण होता है इस दौरान किन्नरों ने यह भी बताया कि जब तक जजमान खुश नहीं होगा तब तक हमारा पेट भी नहीं भर सकता है.