रांची: रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के पदाधिकारियों एवं एफजेसीआई के पदाधिकारियों और झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन की संयुक्त बैठक चैंबर भवन में रांची के आरक्षी अधीक्षक (यातायात), पीटर डुंगडुंग के साथ संपन्न हुई.
आरक्षी अधीक्षक (यातायात) ने व्यवसायियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए, बड़ी राहत देने की घोषणा की है. आगामी सोमवार 19 अप्रैल से नई यातायात व्यवस्था लागू होगी.
बड़ा तालाब, किशोरगंज, अपरबाज़ार आदि क्षेत्र में माल खाली करने के बाद मात्र खाली खड़े वाहनों को दिन के दो घंटे अपरान्ह एक बजे से तीन बजे तक किशोरगंज चौक से निकल कर हरमू, अरगोड़ा हो कर कटहल मोड़ जाने की छूट प्रदान की जाएगी.
यह व्यवस्था मात्र खाली वाहनों को निकलने के लिए है. यदि माल लदा हुआ वाहन पकड़ा जाता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार 20 अप्रैल से लघुभार वाहनों को पंडरा, की तरफ से आने वाले वाहन आईटीआई मैदान के सामने से अंचल रोड, चापू टोली होते (हेहल पहाड़ टोली से होकर हेहल अंचल मार्ग होते हुए संतलुईस रोड से होकर हरमू किशरोगंज से अपर बाजार की ओर निकलेंगे) अपरबाज़ार तक जाने के लिये प्रयोगात्मक छूट प्रदान की जाएगी. यह छूट लघुभार वाहनों के लिये प्रयोगात्मक होगी. आगामी दो दिनों में समीक्षा के बाद आगे के लिये निर्णय लिया जाएगा.
आरजीटीए ने अपने सदस्यों से अपील की है कि उपरोक्त व्यवस्था को लागू करने में सभी सदस्य अनुशासन में रहकर यातायात विभाग को सहयोग करें. ताकि इसका लाभ व्यवसायी वर्ग को मिल सके.
आरक्षी अधीक्षक (यातायात) पीटर डुंगडुंग ने कहा कि उपरोक्त व्यवस्था विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के अनुरोध पर प्रयोग के तौर पर की जा रही है, यदि प्रयोग से यातायात व्यवस्था में कोई अव्यवस्था नहीं होती है, तो समीक्षा के बाद इस व्यस्वथा को स्थायी किया जाएगा.