रांची: झारखंड में कोरोना वायरस का कहर किस कदर लोगों की जिंदगियां लील रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी रांची में कोरोना से हो रही मौत के बाद शवों को जलाने के लिए लकड़ियां कम पड़ रही हैं. कोरोना की भयावहता और यहां के सूरत-ए-हाल को इन तस्वीरों से समझिए.
बता दें कि यह नजारा डोरंडा के घाघरा पुल के नीचे नदी के किनारे की है. यहां कोरोना से हुई मौत के बाद आज सुबह से ही एंबुलेंस लाइन में लगे हैं. दोपहर 2 बजे तक 32 एंबुलेंस कतार में हैं, सभी में लाशें भरी हैं. लाइन में लगी हुई है.
वहीं, निगम का कहना है लकड़ी नहीं है, लकड़ी धीरे-धीरे लाया जा रहा है, उसको सजाया जा रहा है, उसके बाद अंतिम संस्कार किया जा रहा है. लोग सुबह से ही इंतजार में है अभी तक नहीं हुई है शुरू.
रांची के विभिन्न जगह से सूखे पेड़ को काटकर लाया जा रहा है. अभी भी 2 घंटे के बाद शुरू होगी. हरमू शमशान जो इलेक्ट्रिक से चलती है वह खराब है.