शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 1 मई 2021 तक बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापकों का भी अवकाश रहेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि फील्ड के स्टाफ के ट्रांसफर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में तीन जिलों का दौरा कर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित कर कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, ताकि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए.