दुमका: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय सभागार में ड्रग्स एसोसिएशन के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने कहा सभी दवाई दुकान यह सुनिश्चित करें कि हर जरूरी दवाई पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे. सभी दवाई सही मूल्य पर लोगों को मिले. किसी भी सूरत में दवाइयों की कालाबाजारी नहीं हो.
उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में लोगों को दवाइयां लेने में कोई कठिनाई नहीं हो. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे उन्हें तुरंत जांच कराने के लिए कहें.
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर भीड़ नहीं लगे. लोग मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खरीददारी करें.