पलामू: पलामू जिले के हैदरनगर थाना के बाजार से सटे बरवाडीह गांव की एक महिला रूबी देवी (35) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने आनन फानन में पुलिस को बिना सूचना दिए ही स्थानीय शमशान घाट पर महिला के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
बता दें कि घटना सोमवार की देर रात की है. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो महिला के ससुर सोहराई साव और पति संजय साव को हिरासत में लेकर थाना ले आई. देवर छोटू लाल साव फरार है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रूबी देवी अपने पति के साथ डालटनगंज में रहती थी. सोमवार की देर शाम पति संजय साव से किसी बात पर विवाद हो गया. इससे रूबी देवी ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया.
पति संजय साव व कुछ परिजन गंभीर स्थिति में रूबी को लेकर हैदरनगर बाजार के एक निजी क्लीनिक में पहुंचे. पर डॉक्टर ने रूबी देवी को सरकारी अस्पताल में जाने को कहा.
संजय साव टेंपो से रूबी को लेकर हुसैनाबाद अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ने रूबी देवी को यह कहते हुए भर्ती नहीं किया कि पहले पुलिस को इसकी सूचना दो, इसके बाद ही इलाज किया जाएगा. इसके बाद संजय ने हुसैनाबाद के ही एक निजी क्लीनिक में महिला का इलाज कराया. जहां उसकी मौत हो गई.
बता दें कि रूबी देवी की संजय साव के साथ 13 साल पहले शादी हुई थी. रूबी के दो पुत्र व एक पुत्री भी हैं. रात में ही रूबी के मामा द्वारा हैदरनगर थाना को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन किया.