रांची: कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन आ गई है. झारखंड की राजधानी रांची में भी बड़े पैमाने पर संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. फिलहाल ज्यादातर जगहों पर कोविशील्ड-वैक्सीन दी जा रही है. कुछ जगहों पर कोवैक्सीन भी दी जा रही है.
सरकार व प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग सेंटर्स निर्धारित किए गए हैं. इन सेंटर पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं.
सूची इस प्रकार है-
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र : अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी, रातू, सोनाहातू, सिल्ली, तमाड़.
-पंचायत : अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी, रातू, सोनाहातू, सिल्ली, तमाड़.
-राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी
-राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड
-राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवाक्सिन
-रिम्स कोविशील्ड
-रिम्स कोवैक्सिन
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोविशील्ड
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोवैक्सिन
-कॉम0 सेन्टर अशोक नगर
-सीआइएसएफ
-पुलिस लाइन
-आइएएस क्लब
-आइएमए रांची
-यूपीएचसी चुटिया
-रेड क्रॉस
-नेपाल हाउस
-हाई कोर्ट
-होटवार जेल
-प्रोजेक्ट भवन