रांची: झारखंड में कोरोना की जानलेवा रफ्तार जारी है. बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए झारखंड में 30 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किए जाने की अटकलों के बीच सरकार में शामिल कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं.
एक धड़ा लाॅकडाउन लागू कराना चाह रहा है, तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव कोरोना वायरस से बचने के लिए बीच का रास्ता ढूंढ़ रहे हैं.
इस बीच सरकार के अफसरों ने लॉकडाउन की अटकलों को सही बताया है. लॉकडाउन लगाने पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीरता से विचार कर रहे हैं. संभव है कि आज वे बड़ा एलान करें. झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि उन्होंने सीएम से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के बदले कोई बीच का रास्ता निकालने का आग्रह किया है.
इससे पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने झारखंड में लॉकडाउन लगाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की थी. उन्होंने एहतियात के तौर पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन लागू करने का सुझाव दिया था.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि राज्य सरकार की पूरी कोशिश के बावजूद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसलिए जब तक दो हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाता, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना मुश्किल है.
इधर, राजद विधायक और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में अविलंब लॉकडाउन लागू करना चाहिए. राज्य की जनता खुद पूर्ण लॉकडाउन चाह रही है.