रांची: लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय भवन को अस्थायी कोविड-19 अस्पताल बनाने की मांग की गई है.
बता दें कि एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पांडेय ने यह मांग करते हुए कहा है राज्य में बढ़ते कोरोना कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इलाज की सुविधा के लिए भवन का उपयोग किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए जवानों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसे में अस्थाई अस्पताल के निर्माण से पुलिसकार्मियों के अलावा आम लोगों को भी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है.
इसके लिए वह भवन को अस्थायी रूप से सरकार को देने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में भवन में 25 कमरे है. जिसमें ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड तैयार किया जा सकता है. अस्पताल को चलाने में एसोसिएशन के लोग भी अपनी सेवा देने को तैयार हैं.