रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं ऑफ कैंपस छात्र- छात्राओं के बीच कोरोना वायरस के प्रसार से बचाव का बेहतर प्रबंधन और मामलों के नियंत्रण के लिए बीएयू कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति का गठन किया गया है.
समिति के कुलपति डॉ ओएन सिंह अध्यक्ष तथा डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव उपाध्यक्ष होंगे. डॉ युएस वर्मा, डॉ प्रवीण कुमार, सिद्धार्थ जयसवाल व अजय कुमार समिति के सदस्य तथा डॉ बीके झा को सदस्य सचिव बनाया गया है. इस आशय की अधिसूचना मंगलवार को कुलपति के आदेश से डीन एग्रीकल्चर द्वारा जारी किया गया है.
विवि में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सोमवार को कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई.
बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी संकायों के सभी भवनों एवं छात्रावासों के सेनेटाइजेशन कार्यो की समीक्षा, ऑनलाइन कक्षा एवं ऑनलाइन परीक्षा संचालन की जानकारी ली.
उन्होंने विवि में कोरोना संक्रमण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. सदस्यों को कोविड -19 की स्थिति की गंभीरता पर चर्चा करते हुए सदस्यों से सुझाव मांगे. सदस्यों के सुझाव पर कुलपति द्वारा अविलंब बीएयू कोविड नियंत्रण सलाहकार समिति गठित की गई.