रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के रांची गुमला मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह में लगभग साढ़े नौ बजे बारीडीह गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर दूसरे वाहन ने इसे अपनी चपेट में ले लिया.
घायलों में शुभम सिंह, 18 वर्ष, पिता तेजुवा सिंह, शांति देवी 40 वर्ष पति तेजुवा सिंह, सोनाली कुमारी 8 वर्ष पिता स्व सुंदर सिंह व जुलिता कुमारी 10 वर्ष पिता कृष्णा उरांव शामिल है.
दुर्घटना में घायल सभी लोग इटकी टटकुंदो गांव निवासी हैं. यह लापुंग के राय टोली से अपने घर इटकी टटकुंदो वापस जा रहे थे.