दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण कई परीक्षाएं रद्द या स्थगित कर दी गई हैं. इसी कड़ी में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 20 अप्रैल 2021 (मंगलवार) को होने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) पदों के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी.
बता दें कि एसएससी ने CHSL परीक्षा स्थगित करने संबंधी नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया है.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा हैं कि, ” देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीएचएसएल टीयर-1 परीक्षा 20 अप्रैल से स्थगित की जा रही है. हालात की समीक्षा के बाद बची हुई परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.