रांची: रांची के केंद्रीय कारा होटवार को सुरक्षित रखने के लिए जेल भेजे गए कैदियों को अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने की तैयारी की गई है. इसके लिए खेल गांव में एक कैंप जेल बनाया गया है. जहां जेल भेजे गए नए कैदियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
क्वारंटाइन में वैसे कैदियों को रखा जाएगा. जिन्हें थानों द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजने का आदेश दिया गया हो. क्वारंटाइन सेंटर में वैसी ही सुरक्षा मुहैया कराया गया है. जैसे जेल में रहती है.
क्वारंटाइन सेंटर में जेल के सुरक्षाकर्मी के अलावा रांची पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं. क्वारंटाइन सेंटर में भेजे गए नए कैदियों को रखा जाएगा. यहां 14 दिनों का क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद दोबारा टेस्ट कराने के बाद ही बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में शिफ्ट करवाया जाएगा.
हालांकि कैदी रखे जाएंगे या नहीं, इसपर जेल प्रशासन ने पूरी तरह सहमति नहीं दी है. फिलहाल जेल भेजे गए कैदियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के क्वारंटाइन वार्ड में रखा जा रहा है.