कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से भी हुई बात
रांची. झारखंड में कोरोना के जानलेवा रफ्तार को देखते हुए राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है इससे पहले
राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन पर मंथन किया. सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी .इस रिपोर्ट पर गंभीरतापूर्वक विचार किया. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में सख्ती बरती जा सकती है रांची पूर्वी सिंहभूम धनबाद कोडरमा बोकारो में सबसे अधिक संक्रमित मरीज हैं.बीते दिन झारखंड में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, आइटीआइ, ट्रेनिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद करने का एलान सीएम हेमंत सोरेन ने किया. तब मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्राथमिक स्तर पर कई निर्णय लिए हैं. जरूरी पड़ने पर विशेष परिस्थितियों में और कड़े फैसले लिए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड लोक सेवा आयोग की जेपीएससी परीक्षा, झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया. सीएम ने कहा कि आगामी महीनों में होने वाले सभी स्कूल एंट्रेस और संस्थागत परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.