अभिनेता किशोर नांदलसकर का आज दोपहर लगभग 12.30 बजे कोरोना के संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह पिछले दो हफ्तों से ठाणे के कोविड सेंटर में भर्ती थे.
मुंबई : मराठी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता किशोर नांदलसकर का आज दोपहर लगभग 12.30 बजे कोरोना के संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह पिछले दो हफ्तों से ठाणे के कोविड सेंटर में भर्ती थे.
उन्होंने फिल्म इना मीना डिका से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में की थी. उन्होंने करीब 30 फिल्मों में अभिनय किया था. उनकी चुनिंदा फिल्मों में Dhamal Bablya Ganpyachi (1990), Karamati Coat (1993), Purna Satya (1997), जिस देश में गंगा रहता है (2000), ईष्या (2006), Fruit & Nut (2009), Yedyanchi Jatra (2012) और Huntash (2017) शामिल है. 2020 में उनकी फिल्म Miss U Miss रिलीज हुई थी.