दिल्ली: कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उठा पटक रही. मंगलवार सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला. लेकिन कुछ घंटों की ट्रेडिंग के बाद ही बाजार में गिरावट देखी गई. कारोबार के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए.
बीएससी के इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 228 अंक गिरकर 47,721 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) 132 अंकों की गिरावट के साथ 14,227 बंद हुआ. मंगलवार सुबह सेंसेक्स 523 अंकों की बढ़त के साथ 48,416 पर खुला था.
वहीं, निफ्टी 125 अंक बढ़कर 14,485 पर ओपन हुआ था. हालांकि, सोमवार को सेंसेक्स 882 पॉइंट नीचे 47,949 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 258 पॉइंट गिरकर 14,359 पर बंद हुआ.
मंगलवार को बाजार बंद होते समय बीएसई पर कुल 3,034 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे थे. इनमें 1,655 हरे निशान पर तो 1,210 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज बीएसई पर कुल मार्केट कैप 2,01,88,789.92 रुपये है.