मुंबई : देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच महाराष्ट्र के एक वृद्धाश्रम ‘परम शांतिधाम ओल्ड ऐज होम’ में कम से कम 58 लोगों को covid-19 पॉजिटिव पाया गया है. “58 लोग COVID पॉजिटिव हैं और दो की मौत हो गई है. हालांकि ऑक्सीजन की जरूरत वाले 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वृद्धाश्रम में रहने वालों पर नजर रखी जा रही है.” राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटे में 58,924 नए covid -19 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 52,412 लोग रिकवर हुए और 351 की मौत हुई है.
राज्य में कुल मामले 38,98,262 तक पहुंच गए हैं. जबकि मृत्यु का आंकड़ा 60,824 तक पहुंच गया है. इस बीच राज्य सरकार covid -19 मामलों में उछाल के कारण आज पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा “कल शाम 8 बजे के बाद मुख्यमंत्री राज्य में लॉकडाउन के फैसले की घोषणा करेंगे. हमने सीएम से कल शाम 8 बजे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा “हमें अभी तक 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में केंद्र से कोई पत्र नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि टीकाकरण अभियान पूरे जोरों पर चलाया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो हम केंद्र से अन्य देशों से टीके खरीदने की अनुमति लेंगे.” महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने COVID-19 महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन की आवश्यकता को दोहराया. शिंदे ने मीडियाकर्मियों से कहा “हमने आज की कैबिनेट बैठक में पूर्ण लॉकडाउन की मांग की है. मामले बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी है. पूर्ण लॉकडाउन के अलावा कोई रास्ता नहीं है.”
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गई हैं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हो गया है. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है. 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.