रांची: रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद 400 से ज्यादा कैदी भी रोजा रख रहे हैं. रमजान महीने की हर इबादत कर रहे हैं. रिहाई और कोरोना से निजात की दुआएं कर रहे हैं. रोजा रखने वाले कैदियाें के लिए जेल प्रशासन ने अलग व्यवस्था कर रखी है.
कैदी सेहरी के लिए रात के दो बजे ही उठ जाते हैं. तय समय पर इफ्तार भी करते हैं. फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर हर इबादत कर रहे. जोहर, असर, मगरिब, ईशा, तरावीह की नमाज सभी अपने-अपने वार्ड में कर रहे हैं.
इसके अलावा एक धार्मिक स्थल पर भी कुछ लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए इबादत कर रहे हैं. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद 400 से ज्यादा कैदी रोजा रख रहे हैं.
जेल में बंद कैदियों के लिए रमजान के महीने में फल भेजा जाता था. लेकिन इस बार लॉकडाउन और डेली मार्केट फल मंडी बंद रहने की वजह से फल नहीं पहुंच रहा. इस परिस्थिति में जेल प्रशासन खुद फल और खजूर की व्यवस्था कर रहा है.