दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. मंगलवार को वैक्सीन की करीब 29 लाख डोज दी गईं.45 साल से ज्यादा उम्र के 11 करोड़ लोगों को अब तक टीके लगाए जा चुके हैं.
लाभार्थियों में 92.01 लाख स्वास्थ्यकर्मी (पहली डोज), 58.16 लाख स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी डोज), 1.15 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली डोज), 58.52 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी डोज) शामिल हैं.
इसी बीच आज वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की तरफ से एक बयान साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा COVID-19 वैक्सीन की 13 करोड़ खुराकें देने में केवल 95 दिन लगे, ऐसा करने वाला सबसे तेज देश.
इससे पहले केन्द्र सरकार ने कहा कि भीषण स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे देश में अगले तीन हफ्ते चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. साथ ही उसने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने और देश में टीकों की आपूर्ति और टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए सिलसिलेवार उपायों की घोषणा की.