रांची: रांची में कोरोना जानलेवा हो चला है. रोज आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही है. आम लोगों के साथ अब अधिकारियों की भी जान इससे जाने लगी है.
बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के कार्यालय प्रमुख डॉ के. वी. पडलवार का निधन हो गया. सुबह 5.30 पर उन्होंने रिम्स में अंतिम सांस ली.
20 अप्रैल को मौसम केंद्र के एक अन्य कर्मी जेके साह का निधन हो चुका है. दो दिन में लगातार दो कर्मचारी के निधन के बाद मौसम केंद्र के कर्मियों में डर का माहौल है.
RPF इंस्पैक्टर आरके तिवारी का भी रिम्स में कोरोना से निधन हो गया . तिवारी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से रिम्स में भर्ती थे.
झारखंड में दर्जन भर अधिकारियों की मौत कोरोना से हो चुकी है. मंगलवार को नगर विकास विभाग के सहायक निदेशक पद पर सेवारत मेघना रूबी कश्यप की भी मौत हो गई.
इससे पहले राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव रामा शंकर प्रसाद, राज्य सरकार के कोयला नियंत्रक अशोक तिवारी व जल संसाधन विभाग के अवर सचिव गजेश्वर महतो की भी मौत कोरोना के कारण हो गई थी.