दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़े कदमों को देखते हुए देश लॉकडाउन की तरफ बढ़ गया है. कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है, तो अब विदेशों से आने जाने पर भी पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कोरोना संकट के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला लिया है. एक सप्ताह के लिए भारत-ब्रिटेन की सारी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
कोरोना संकट को देखते हुए एयर इंडिया ने 24 से 30 अप्रैल तक के लिए ब्रिटेन जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है. वहीं कई विदेशों में भारत की यात्रा करने से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
एयर इंडिया कंपनी की तरफ से जारी कई गई नई गाइडलाइन के मुताबिक, 24 से 30 अप्रैल के बीच उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
ब्रिटेन द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के कारण एयर इंडिया की उड़ानों को यूनाइटेड किंगडम से 24 से 30 अप्रैल के बीच रद्द कर दिया गया है.